मुंबई, 14 मई . महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भाजपा नेता द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की.
समाचार एजेंसी से बुधवार को बात करते हुए सपकाल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, उसमें दो महिला अफसरों ने देश की विजय और ऑपरेशन की जानकारी साझा की, वह गर्व का विषय है.
उन्होंने इसे राष्ट्रीय भावना से प्रेरित और एक जिम्मेदार राष्ट्रीय भूमिका बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे में उन पर टिप्पणी करना न केवल नैतिक रूप से बल्कि राजनीतिक और कानूनी रूप से भी पूरी तरह गलत है.
उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी महिलाओं की राष्ट्रभक्ति भरे वक्तव्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं, वे राष्ट्रविरोधी और देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.
सपकाल ने भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ पर भी टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि अब वे लोग तिरंगा लेकर चल रहे हैं, जिन्हें पहले तिरंगे से आपत्ति थी. उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय में 2002 तक तिरंगा नहीं फहराया जाता था. ऐसे में आज वही विचारधारा के लोग कंधे पर तिरंगा लेकर निकल रहे हैं, तो उन्हें बधाई देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में ‘तिरंगा रैली’ निकालेगी.
पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर सपकाल ने कहा कि शिमला समझौते के तहत यह तय किया गया था कि दोनों देशों के जो लोग एक-दूसरे की गिरफ्त में होते हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा. यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह वापसी उसी समझौते के तहत हुई है या नहीं.
सीजफायर को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है और सरकार को इस पर बात करनी चाहिए.
–
पीएसके/एबीएम