नई दिल्ली, 14 मई . ‘तेरा बन जाऊंगा’, ‘चन्ना वे’ जैसे लोकप्रिय गानों को आवाज देने वाले गायक-संगीतकार अखिल सचदेवा का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री ने अभी तक उनकी प्रतिभा को पहचाना नहीं है, यही वजह है कि वह अपने गाने खुद कंपोज करते हैं. समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास आवाज भी है और कंपोज करने की क्षमता भी फिर भी वो मुकाम नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं.
अखिल का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री से अभी तक उन्हें वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार हैं. हालांकि, एक दिन उनकी कला को पूरा सम्मान मिलेगा.
जब उनसे पूछा गया कि लगातार आगे बढ़ रही इंडस्ट्री में वह प्रेशर को कैसे मैनेज करते हैं, तो उन्होंने बताया, “मैं सरल हूं और खुद को उन चीजों से दूर रखता हूं जो मेरी सीमाओं से बाहर हैं. इसलिए मैं अपनी क्षमताओं पर विश्वास करके काम करता हूं और उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं.”
अखिल संगीत करियर में मिली सफलता को लेकर आभारी हैं, लेकिन उनका मानना है कि भले ही उन्होंने अपने ज्यादातर गाने खुद कंपोज किए हों, इंडस्ट्री ने अभी तक उनकी प्रतिभा को पहचाना नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, “शायद ईश्वर को पता था कि इंडस्ट्री में मुझे आसानी से काम नहीं मिलेगा. इसलिए उन्होंने मुझे म्यूजिक कंपोज करने का तोहफा दिया. उम्मीद है कि दिग्गज संगीतकार मेरी आवाज और काम पर भरोसा कर भविष्य में मौका जरूर देंगे.”
अखिल ने बताया, “ईश्वर ने मुझे संगीत निर्देशन और लेखन की क्षमता दी है और ऐसा करके मैं बहुत खुशी महसूस करता हूं. इससे मुझे एनर्जी मिलती है और मैं काफी पॉजिटिव महसूस करता हूं.”
अखिल सचदेवा ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. पहला ब्रेक बॉलीवुड में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से मिला.
इसके बाद उन्होंने साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ‘तेरा बन जाऊंगा’ गाना गाया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट गाने गाए. हिट लिस्ट में ‘चन्ना वे’, ‘सांवरे’, ‘तेरे मेरे दरमियां’, ‘गल सुन’, ‘ओ जानेवाले’, ‘दिल रोवे’, ‘तेरे नाल’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं.
–
एमटी/केआर