मुंबई, 14 मई . ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के शेष हिस्से में खेलने का फैसला किया है. यह मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए राहत की खबर है. इस सीजन एमआई की टीम ने कमजोर शुरुआत के बाद वापसी करते हुए प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से जगह बनाई है और इसमें बोल्ट की बड़ी भूमिका रही है.
36 वर्षीय बोल्ट को एमआई ने पिछली मेगा नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह क्यों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं. वह न सिर्फ एमआई के शीर्ष विकेट-लेने वाले गेंदबाज हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम 8.49 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट दर्ज हैं. एसआरएच के खिलाफ 4/26 के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
एमआई उन फ्रेंचाइजियों में शामिल है जिन्हें आईपीएल के पुनर्निर्धारण से गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना है. 5 बार की चैंपियन टीम को अब भी अपने तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीका के रायन रिकल्टन और कोर्बिन बॉश, और इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की भागीदारी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.
मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को दिए गए एनओसी केवल 25 मई तक वैध हैं, जो कि टूर्नामेंट की मूल समाप्ति तिथि थी. बोर्ड ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई जा रही है. रिकल्टन और बॉश दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं और सीएसए का कहना है कि खिलाड़ियों को मई के अंत तक तैयारी के लिए टीम में शामिल होना होगा.
जहां तक जैक्स का सवाल है, ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि ईसीबी ने आईपीएल में भाग लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए समय पर लौटने का निर्देश दिया है.
–
आरआर/