मुंबई, 13 मई . भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 605.74 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 81,824.15 और निफ्टी 140.55 अंक या 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,777 पर था.
आईटी शेयरों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.14 प्रतिशत की गिरावट थी. इन्फोसिस 2 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.63 प्रतिशत, विप्रो और टीसीएस में 1.3 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.
इससे अतिरिक्त एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में थे. वहीं, मीडिया, एनर्जी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में थे.
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट, हार्दिक मटालिया ने कहा, “नकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी के 24,800 पर सपोर्ट मिल सकता है. अगर यह टूटता है तो 24,700 और 24,500 अहम सपोर्ट स्तर होंगे. वहीं, तेजी की स्थिति में 25,000, 25,100 और 25,200 रुकावट के स्तर हैं”
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी थी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 154 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,570 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 85 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,856 पर था.
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. इटरनल, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे.
अधिकांश एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और शंघाई में सबसे अधिक तेजी थी. हालांकि, हांगकांग लाल निशान में था.
अमेरिकी बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका के मुख्य इंडेक्स डाओ में 2.81 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक में 4.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
–
एबीएस/