बच्चों के जीवन की सबसे बड़ी ढाल हैं मां : हिना खान

मुंबई, 11 मई . अभिनेत्री हिना खान ने मदर्स डे का जश्न खास अंदाज में मनाया. सोशल मीडिया पर मां के एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एक मां अपने बच्चे के जीवन की सबसे बड़ी ढाल होती है.

इंस्टाग्राम पर अपनी मां के वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “इस वीडियो को मेरे भाई ने रमजान के पाक माह में बनाया था. वह हर दिन मेरे लिए नमाज करती हैं और मेरे लिए दुआ भी करती हैं. हर प्रार्थना में वह रोती हैं और मेरी भलाई और मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए अल्लाह से कहती हैं.”

हिना खान ने आगे कहा, “वह सब कुछ मिस कर सकती हैं, लेकिन वह मेरे लिए दुआ को मिस नहीं कर सकतीं. अम्मी कहीं भी हों, कुछ भी हो जाए, मगर वो मेरे लिए ये जरूर से करती हैं. यह एक मां का प्यार है. दुनिया में मां के जैसा कोई नहीं होता है. एक मां एक बच्चे के जीवन में सबसे बड़ी ढाल होती हैं. वह सबसे बड़ा वरदान या तोहफा हैं. अल्लाह उसकी सभी दुआओं को कबूल करे, आमीन. हैप्पी मदर्स डे मां.”

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इससे पहले देश के प्रति अपने प्रेम का इजहार करने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. हिना ने कहा कि यदि मैं भारतीय नहीं तो कुछ भी नहीं हूं. पाक फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ‘अनफॉलो’ करने से फर्क नहीं पड़ता है.

हिना खान ने लिखा, “मैं एक कलाकार हूं और मैंने अपनी पूरी जिंदगी सरहद पार के लोगों से भी सिर्फ प्यार ही किया है. ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने पर मुझे आप में से कई लोगों ने गाली दी, कोसा, कई लोगों ने अनफॉलो कर दिया. यही नहीं, कई तो मुझे अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं. इस धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक शब्द भी हैं, जो केवल नफरत को दिखाते हैं. आपके ये शब्द मेरी बीमारी, परिवार और मेरे धर्म के लिए भी हैं.”

एमटी/एबीएम