भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व और अभिमान है : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 10 मई . केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें भारत की सेना के शौर्य पर गर्व और अभिमान है. भारत के लोगों को, बिहार के लोगों को, बेगूसराय के लोगों को सेना पर गर्व है. आज हम सुरक्षित हैं तो सेना की बदौलत सुरक्षित हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सेना के शौर्य से आज दुश्मन के दांत खट्टे हो रहे हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एक महायज्ञ में चुनाव को लेकर आशीर्वाद मांगने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शायद पता नहीं होगा कि उनके पिता के राज में बेगूसराय में सड़कें नहीं थीं. तेजस्वी यादव किसी पूजा में आए तो उन्हें वहां दुर्गंध लग रही थी, तो कपड़े से मुंह ढक रहे थे. जबकि, हम लोग पूजा की हर गंध को आत्मशुद्धि मानते हैं. यह हमारी और उनकी सोच में अंतर है.

उन्होंने कहा कि वे हमेशा वोट के लिए सोचते हैं. वे हिंदू-मुसलमान को बांटते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करते हैं.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तेजस्वी यादव भूल जाएं कि उन्हें सत्ता मिलनी है. उन्होंने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि शायद उन्हें याद नहीं होगा, उनके माता-पिता के शासनकाल को राज्य के लोगों ने देखा है. लालू यादव का जो राज था, वह दिन फिर नहीं लौटे, यह बिहार के लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जीविका दीदी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.

बता दें कि दो दिन पहले तेजस्वी यादव बेगूसराय में एक यज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने मुंह को गमछे से ढक लिया था. पंडित उनका मंत्र पढ़कर स्वागत कर रहे थे. उसके बाद जैसे ही फीता काटने की बारी आती है, चेहरे से गमछा हटाते हैं. उसके बाद जैसे ही फीता कट जाता है, चेहरे पर गमछा लगा लेते हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई.

एमएनपी/एबीएम