मैनपुरी, 10 मई . उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लंबे समय से आतंकवादियों को पनाह देकर भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ रखा था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना इसी का परिणाम थी, जहां धर्म और मजहब पूछकर हत्याएं की गईं. इस घटना के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “भारत ने अपनी सीमा से ही आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्तान को इस तरह का दुस्साहस नहीं करना चाहिए था. पूरी दुनिया की भावनाओं के खिलाफ जाकर पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए. हमारी सेना ने दुश्मन के सभी प्रयासों को विफल कर दिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं होने दिया. अगर पाकिस्तान इसी तरह हमले जारी रखता है तो भारतीय सेना उसे ऐसा सबक सिखाएगी, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.”
उन्होंने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की ओर से सरकार पर कसे गए तंज पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नेहा सिंह के खिलाफ पहले भी विवादित बयानों के लिए मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और कार्रवाई भी हुई है. ऐसे आपातकाल में, जब देश युद्ध की स्थिति में है, हर देशवासी से अपेक्षा की जाती है कि वे सरकार का साथ दें. हमें गर्व है कि देश की जनता ने भारत सरकार के फैसलों का पूर्ण समर्थन किया है. भारत हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.
पहलगाम की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने पर जयवीर सिंह ने कहा कि यह समय ऐसी बातों का नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह विषय इन चीजों का नहीं है. भारत सरकार, सभी राजनीतिक दलों और सेना को बधाई, जिन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए ठोस कदम उठाए.”
मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी के कस्बा किशनी के दो भाइयों की बहादुरी की सराहना की, जिन्होंने भारतीय सेना में रहते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने कहा, “मैनपुरी की धरती के इन जवानों ने देश और सेना का नाम रोशन किया. उन्हें मैं सलाम करता हूं.”
अखिलेश यादव की ओर से गोमती रिवर फ्रंट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा और सोने की तलवार की घोषणा पर मंत्री जयवीर सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, “सोने की चम्मच और तलवार तो उनके पिता ने उनके लिए विरासत में दी है, उन्हें मुबारक. महाराणा प्रताप की एक नहीं अनेकों मूर्तियां लगाने का काम संस्कृति विभाग की ओर से सभी जिलों में किया जा रहा है.
–
एकेएस/एकेजे