सीमा पर संघर्ष के बीच प्रतीक गांधी की अपील, ‘आतंकवाद पर शांति और मानवता की हो जीत’

मुंबई, 10 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं आम लोगों लेकर बॉलीवुड सितारें उनका हौसला बढ़ा रहे है और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं. इस बीच प्रतीक गांधी ने भारतीय सैनिकों, उनके परिवारों और सीमा के पास हमलों से प्रभावित लोगों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया. उन्होंने कहा है कि वे भारतीय सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और यह उम्मीद करते हैं कि शांति और मानवता आतंकवाद पर जीत हासिल करें.

प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं और पोस्ट में लिखा, “मेरी प्रार्थना हमारे बहादुर सैनिकों, उनके परिवारों और सीमा क्षेत्र के पास प्रभावित सभी लोगों के लिए है. उनकी सुरक्षा के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. आशा है कि शांति और मानवता आतंकवाद पर जीत हासिल करें. हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है.”

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिया था. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा है. वहीं, उनके इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है, लेकिन इस वक्त दोनों देशों के बीच हालात बहुत नाजुक बने हुए हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक को अब से पहले महादेवन की निर्देशित बायोग्राफिकल फिल्म ‘फुले’ में देखा गया था. विवादों के बीच यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद की वजह से इसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया. ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई थी और अपमानित करने का आरोप लगाया था, जिसके चलते देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे. ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए और थिएटरों में रिलीज करने की इजाजत दी.

‘फुले’ सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने महात्मा फुले की भूमिका निभाई है. वहीं, पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले की भूमिका में हैं.

पीके/केआर