नई दिल्ली, 9 मई . भारतीय सेना की ओर से बहादुरी से पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया गया, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पहलगाम घटना के बाद भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के 15 जगहों पर स्ट्राइक करने की कोशिश की, जिसका हमारी सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारी सेनाओं में साहस और पराक्रम है. जब से पहलगाम आतंकी हमला हुआ है, सबसे बड़ी बात है कि हमारी सेनाओं ने नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया. पाकिस्तान में आर्मी के कई कैंप थे, उन पर हमला नहीं किया गया. हमने केवल आतंकवाद के कैंपों को निशाना बनाया. इसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.”
उन्होंने कहा, “हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी और सभी ने शुरुआत से ही सरकार के समर्थन की बात कह रहे हैं. हम सरकार और अपनी फौज के साथ हैं. आज पूरे देश में एकता दिख रही है. ऐसे में आधी विजय हमारी ऐसे ही हो गई. हम तिरंगा यात्रा निकालकर अपनी सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं.”
गहलोत ने कहा, “हमने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को मार गिराया. दुश्मन देश की हालत खराब हो गई है. पाकिस्तान झूठे प्रचार करके, मीडिया के माध्यम से अपनी जनता को बेवकूफ बना रहा है. उन्हें पता है कि वे पिट रहे हैं और झूठ बोलकर जनता में हौसला अफजाई करना चाह रहे हैं. हमने 1965 का युद्ध देखा, 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश बना दिया. फिर कारगिल के युद्ध में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. भारतीय सेना इस समय भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.”
–
एससीएच/डीएससी