जोधपुर, 9 मई . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की अस्मिता, बल्कि मानवता पर भी हमला है.
शेखावत ने कहा कि भारत अब ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवादियों व उनके आकाओं को कठोरतम दंड दिया जाएगा. उन्होंने भारत की सैन्य ताकत और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि नया भारत घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने बयान में कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की, उसका जवाब भारत ने एयर स्ट्राइक के जरिए दिया. यह नया भारत है, जो सक्षम और समर्थ है. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रमुख आतंकी अड्डे शामिल थे. इस कार्रवाई ने विश्व को आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का स्पष्ट संदेश दिया है.”
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन थे. भारत ने उन सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जहां भारत के खिलाफ साजिश रची जाती थी और आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता था. हमें सेना और नेतृत्व पर भरोसा रखना चाहिए, जो देश के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत जिला कलेक्टर और संभागीय आयुष के साथ एक आवश्यक बैठक करेंगे. इस बैठक में सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन तैयारियों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर चर्चा होगी. उसके बाद वह राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी का दौरा करेंगे.
वहीं राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनघाट के पास स्थिति जोगियों के वास क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों को एक बम जैसी वस्तु दिखाई दी. यह वस्तु आधी जमीन में धंसी हुई थी, जिसे देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गईं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया.
–
एकेएस/एएस