भारतीय सेना पर हमें गर्व , पाकिस्तान की नापाक हरकतों का दे रहे जवाब: मृत्युंजय तिवारी

पटना, 9 मई . ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर जवाबी हमला करने की कोशिश में अब तक नाकाम साबित हुआ है. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सैन्य पराक्रम की सराहना करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान को अभी बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा.

शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि भारत कभी भी किसी पर हमला नहीं करता है. लेकिन, यदि भारत पर कोई हमला करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सेना दुश्मनों को बराबर जवाब देने का काम करेगी. भारत के सशस्त्र बलों की असाधारण बहादुरी और पराक्रम पर सभी 140 करोड़ भारतीयों को बहुत गर्व है. अगर कोई भारत की तरफ बुरी नीयत से देखेगा या इसके निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमला करने पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और ताकत देखी है, और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही कारण है कि भारत महान है. ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना, भारत माता की जय’ यही देश के 140 करोड़ लोग कह रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जहां से आतंक पनप रहा था. भारतीय सेना ने आतंकियों के इन ठिकानों को तबाह किया. लेकिन, आतंकियों के जनाजे में जिस तरह से लोग शामिल हुए, उससे पाकिस्तान बेनकाब हो गया. पूरी दुनिया ने देख लिया कि आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान है. अब पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमला करने की नापाक कोशिश की जा रही है. भारत की ओर हमला करने पर पाकिस्तान को अंजाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का एकमात्र मकसद है कि वह सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ही निशाना बनाए. भारत कभी भी किसी पर पहले हमला नहीं करता है, लेकिन यदि हम पर कोई हमला करे तो हम छोड़ते भी नहीं हैं.

डीकेएम/केआर