रोहित शर्मा की देशवासियों से अपील, फर्जी खबरों से बचें, जिम्मेदार नागरिक बनें

नई दिल्ली, 9 मई . भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक महत्वपूर्ण संदेश साझा करते हुए देशवासियों से एकजुटता और जिम्मेदारी की अपील की. यह संदेश ऐसे समय में आया है, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में 24 आतंकी ठिकानों पर सफल कार्रवाई की. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

इस ऑपरेशन को 26 भारतीय नागरिकों की हत्या के जवाब में अंजाम दिया गया. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपने संदेश में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की बहादुरी की सराहना की, जो देश की सुरक्षा के लिए अडिग खड़े हैं.

उन्होंने लिखा, “हर पल, हर फैसले के साथ मुझे हमारी थलसेना, वायुसेना और जलसेना पर गर्व है. हमारे योद्धा अपने देश के गर्व के लिए मजबूती से खड़े हैं. देश के हर नागरिक को जिम्मेदार बनना होगा और फर्जी खबरों से बचना होगा. सुरक्षित रहें!” इसके बाद रोहित ने जयहिंद और ऑपरेशन सिंदूर के हैशटैग भी पोस्ट में लगाए.

रोहित का यह बयान तब आया जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया. हवाई अड्डों पर सतर्कता, सायरन और ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान की उकसाहट जारी रही, तो भारतीय सेना भी इसका करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.

रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का हिस्सा हैं. वह मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेल रहे हैं. पांच बार की चैंपियन एमआई की टीम ने सीजन में शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद लगातार छह जीत दर्ज करके अंक तालिका में फिलहाल चौथा स्थान बनाया हुआ है.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भरे हालातों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है. गुरुवार को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच भी 10.1 ओवर के बाद ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों, प्रसारण दल और अन्य जरूरी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी.

एएस/