भोपाल, 8 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण है. एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है.
मोहन यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजाखेड़ी बजरिया (मकरोनिया) में संपन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1,119 जोड़ों का एक ही मंडप में विवाह कराया गया. मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सामूहिक विवाह को समाज प्रसन्नतापूर्वक सहजता से अपना रहा है, जो यह दर्शाता है कि हमारे समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है. यह बेहद प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. इस प्रकार के वैवाहिक आयोजनों से वर-वधू दोनों ही पक्षों का आर्थिक बोझ कम हो जाता है और इससे सामाजिक एकता को भी बल मिलता है.
मुख्यमंत्री ने सभी से आत्मीय अपील की कि हम सब इसी प्रगतिशील सोच को अपनाएं और समाज में सद्भाव, सहयोग एवं सादगी को प्रोत्साहित करें. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब तक लाखों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है. यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान की तरह है.
उन्होंने वर-वधू से कहा कि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ें. हमारी सरकार सबके रोजगार और सबके हितों की चिंता कर रही है.
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह का जिम्मा अब सरकार ने ले लिया है. बेटियों के हित में पूरी सरकार साथ है. मध्य प्रदेश सरकार ने देश में एक मिसाल पेश की है. यहां धन के अभाव के कारण किसी गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता. यहां सरकार कन्यादान योजना में अपने खर्च पर बेटियों का विवाह कराती है.
कार्यक्रम स्थल से उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है. इससे समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज ही सभी जोड़ों के खाते में योजना में कुल 6.37 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है.
सम्मेलन के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इस सामूहिक सम्मेलन में कुल 1,119 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है.
–
एबीएम/एकेजे