नई दिल्ली, 8 मई . भारत की सेना को सम्मान और समर्थन देते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक खास सुविधा दी है. हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह फैसला लिया गया है. इन एयरलाइन्स ने कहा है कि जिन रक्षा कर्मियों ने एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस में 31 मई 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए हैं, वे अगर टिकट रद्द करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा.
इसके अलावा, यदि वे यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो उन्हें 30 जून 2025 तक एक बार यह बदलाव बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के करने की सुविधा भी दी जाएगी. एयर इंडिया ने कहा कि यह कदम सेना की निःस्वार्थ सेवा और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के सम्मान में उठाया गया है.
यह घोषणा उस समय हुई जब भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के 9 बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.
एयर इंडिया ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मौजूदा स्थिति में, डिफेंस फेयर रखने वाले उन कर्मियों के लिए जिन्होंने 31 मई, 2025 तक एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में बुकिंग की है, हम उनके कर्तव्य प्रतिबद्धताओं को सपोर्ट करने के लिए टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड और 30 जून, 2025 तक उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने पर एकमुश्त छूट की पेशकश कर रहे हैं.”
इस घोषणा के साथ यह भी बताया गया कि कैसे सैनिक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसे एयर इंडिया के एक्स अकाउंट पोस्ट पर समझा जा सकता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी ऐसा ही मैसेज शेयर किया है, जिसमें नेशनल अलर्ट के इस समय में सैन्य कर्मियों को सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया गया.
बता दें, सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर यह सधा हुआ हमला करीब 25 मिनट तक किया और इसमें अत्याधुनिक ड्रोन और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए. इस घटना के बाद भारत की सीमाओं पर सुरक्षा और चौकसी और भी बढ़ा दी गई है.
–
एएस/