नई दिल्ली, 5 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और भारत के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.“
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी जी के देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर गरीब के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में आप उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.“
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मनोहर लाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी मनोहर लाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.“
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को लोकप्रिय जननेता बताते हुए जन्मदिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “लोकप्रिय राजनेता, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो.“
वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.“
–
डीकेएम/केआर