मुंबई, 4 मई . दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच, अभिनेता की टीम ने एक बयान जारी कर सफाई दी कि बाबिल एकदम ठीक हैं.
जारी बयान में कहा गया है, “पिछले कुछ साल में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए. इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला. अन्य लोगों की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं. चिंता वाली कोई बात नहीं है. बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया.”
उसमें लिखा, “क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार व्यक्त कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वह भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उल्लेख कर उनकी तारीफ की थी. हम मीडिया और आम जनता से आग्रह करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से निष्कर्ष निकालने की बजाय पूरे वीडियो पर विचार करें.
दरअसल, हाल ही में बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि उसे खुद बाबिल ने शेयर किया और फिर डिलीट कर दिया. दावा किया गया कि इस वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स को फेक बताया था.
इस बीच अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, “आइए मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करें.”
–
एमटी/एकेजे