चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 4 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह कोई क्रिकेट का मैदान नहीं, जहां प्रदर्शन की बात हो. यह देश की सुरक्षा का गंभीर मामला है और इसे अक्षम्य अपराध मानते हुए सरकार सख्ती से निपटेगी.
पूर्व मंत्री अहीर ने समाचार एजेंसी से कहा कि भारत की सीमाएं कई देशों से लगती हैं, ऐसे में घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. उन्होंने आतंकियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आतंकी कायर होते हैं, जो निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं. सरकार पूरी तरह सक्षम है और समय आने पर सख्त कार्रवाई करेगी.”
इस दौरान पूर्व मंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके गैर-जिम्मेदाराना बयान देश को कमजोर करते हैं. उन्होंने नसीहत दी, “ऐसे समय में जब देश एकजुटता चाहता है, विपक्ष को बयानबाजी से बचना चाहिए.”
दरअसल, उनका इशारा विपक्षी दलों के उन नेताओं की ओर था, जिन्होंने आतंकी हमले को लेकर फिजूल की बयानबाजी की है. जैसे कि अभी हाल ही में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था और इस पर सवाल उठाए थे.
पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ भी मजबूती से जवाब दिया है और पाकिस्तान को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
अहीर ने कहा, “मैं खुद गृह राज्य मंत्री रह चुका हूं, मुझे मालूम है कि सीमाओं पर कितना काम हुआ है, नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद शांत हुआ है, सीमावर्ती इलाकों में हाईवे बने हैं और सेना सतर्क है.”
इसके साथ ही, उन्होंने जनता से सरकार पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि मोदी सरकार ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करती. जब वक्त आएगा, हम भी जवाब देंगे और जोरदार तरीके से जवाब देंगे.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. हमलावर आतंकी अभी भी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए कई ऑपरेशन चल रहे हैं.
–
डीएससी/एबीएम