नई दिल्ली, 2 मई . आशीष और सौरभ रावत के दर्शनीय गोलों की मदद से बंग दर्शन एफसी ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में पूरे अंक झटक लिए l नेहरू स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मैच में पराजित टीम का गोल जांगूनहाओ ने किया. मैच के सभी गोल आकर्षक रहे l
उधर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में शास्त्री एफसी ने भारतीय वायुसेना को 4-2 से परास्त किया l विजेता की जीत का आकर्षण एंडी जाखारी के दो गोल रहे l गोपी सिंह और वाशलांग दखार ने एक-एक गोल जमाए l वायुसेना के गोल सैमुअल वनलाल्पेका औऱ अमन खान ने किए l
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वायुसेना ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा, वायुसैनिकों की अनुभवहीनता भारी पड़ने लगी l खासकर, दूसरे हाफ में शास्त्री एफसी ने रफ्तार पकड़ी और बेहतरीन गोल जमा कर पूरे अंक झटक लिए l आमतौर पर पाला बदलने के बाद वायुसैनिकों के तेवर बदल जाते हैं लेकिन प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड एंडी जाखारी, सेमन, गोपी और होकिप को रोक पाने में वायुसैनिक विफल रहे l उनके फारवर्ड भी आसान मौकों का फायदा नहीं उठा पाए.
–
आरआर/