संजीदा शेख बनीं ‘बोर्न टू ड्राइव’ क्वीन, नई चमचमाती कार के साथ शेयर की फोटोज

मुंबई, 2 मई . संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, उन्होंने नई चमचमाती कार खरीदी है और इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तस्वीरों में वह गाड़ी चलाती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में संजीदा ब्लू कलर की कुर्ती में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है और कानों में सुंदर बालियां पहनी हुई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘बोर्न टू ड्राइव’ यानी “ड्राइविंग के लिए ही पैदा हुई हूं”.

एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो संजीदा ने 2005 में टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ के जरिए एक्टिंग की शुरुआत की. इसमें निम्मो की भूमिका अदा की थी. इसके बाद वह 2007 के ‘कयामत’ में वैंप के किरदार में नजर आईं. उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. वह ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘क्या दिल में है’, ‘गहराइयां’, ‘लव का है इंतजार’, ‘एक हसीना थी’ जैसे कई टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं.

उन्होंने कई रियलिटी शो भी किए, जिसमें ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’, ‘जरा नचके दिखा’ शामिल हैं. बता दें कि ‘नच बलिए 3’ में उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर अली के साथ भाग लिया था और ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद वह 2008 में आमिर अली के साथ सीरियल ‘क्या दिल में है’ में भी नजर आईं थीं.

संजिदा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन लोगों ने काफी पसंद किया था. वह तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ और कन्नड़ फिल्म ‘शुभम’ में नजर आईं. उन्होंने हर्षवर्धन राणे के साथ ‘जहान’ में काम किया. वह ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’, हॉरर फिल्म ‘काली खुही’ का हिस्सा रही हैं.

वह पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने साल 2012 में एक्टर आमिर अली से शादी की थी. साल 2020 में कपल ने सेरोगेसी के जरिए बेटी आयरा अली का स्वागत किया और 2021 में दोनों का तलाक हो गया. संजीदा को अपनी बेटी की कस्टडी मिली है.

पीके/एकेजे