नोएडा, 1 मई . ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डकैती और लूटपाट में लिप्त सक्रिय गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है.
आरोपी गौरव को जनता फ्लैट सर्विस रोड, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया गया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अभियुक्त गौरव, डकैती में सक्रिय गैंग डी-181 का सदस्य है. इस गैंग का लीडर निखिल है, जो वर्तमान में जेल में बंद है.
पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने वर्ष 2022 में एक एसटीएफ कर्मचारी से मारुति ईको कार, पिस्टल और वाईफाई डिवाइस लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.
गौरव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर डकैती और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. वह लोगों को डरा-धमकाकर उनकी संपत्ति हड़पने की गतिविधियों में भी लिप्त था. उसके खिलाफ थाना बीटा-2 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह 13 दिसंबर 2024 से फरार चल रहा था.
गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि गौरव, गौतम बुद्धनगर जिले के रबुपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर गंभीर धाराओं में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है, जिससे इस गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ इस बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड्स को खंगाला जा रहा है.
नोएडा के आसपास के जिलों में भी इसकी वारदातों के बारे में पुलिस से रिपोर्ट मंगाई जा रही है. इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बड़ी डकैतियों को अंजाम दिया है.
–
पीकेटी/एबीएम