सर्वप्रियानंद से विवेक रंजन ने की मुलाकात, बताया स्वामी विवेकानंद से कैसे जुड़ी है ‘द दिल्ली फाइल्स’

मुंबई, 1 मई . फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. उन्होंने गुरुवार को वेदांत सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्क के प्रमुख स्वामी सर्वप्रियानंद से मुलाकात की. अग्निहोत्री ने पोस्ट शेयर कर बताया कि स्वामी विवेकानंद से ‘द दिल्ली फाइल्स’ कैसे जुड़ी हुई है.

स्वामी सर्वप्रियानंद जी से मुलाकात की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित ऐतिहासिक वेदांत सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्क में स्वामी सर्वप्रियानंद जी से मुलाकात हुई. मैंने उन्हें 1947 के मूल भारतीय ध्वज और अपनी पुस्तक ‘द बुक ऑफ लाइफ’ भेंट की.”

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बंगाल त्रासदी पर आधारित अपकमिंग फिल्म पर भी बात की और बताया कि इस फिल्म का स्वामी विवेकानंद जी से कनेक्शन है. उन्होंने लिखा, “हमने बंगाल पर आधारित अपकमिंग फिल्म, ‘एक्शन डे’ त्रासदी पर बात की. यह फिल्म स्वामी विवेकानंद के सशक्त, जागृत भारत के नजरिए को एक सम्मान देती है. हमने इस बारे में बात की.”

उन्होंने आगे बताया, “स्वामी जी के ज्ञान ने मेरे मन में चल रहे कई सवालों का जवाब ढूंढने में मदद की. इसके बाद मैं स्पष्टता, शांति और कृतज्ञता के साथ वापस लौट सका.”

मार्च में विवेक रंजन अग्निहोत्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां गोरखनाथ मठ में दर्शन-पूजन के बाद संतों से मुलाकात करते नजर आए थे.

हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि अनुशीलन समिति क्या है और इसका उद्देश्य क्या था.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “क्या आप अनुशीलन समिति के बारे में जानते हैं? ये पाठ्य पुस्तकों में नहीं हैं. पोस्टर पर भी नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमारी आजादी के लिए खून बहाया. अनुशीलन समिति का आधार सिर्फ हथियार नहीं बल्कि एक विचारधारा थी, जहां युवाओं को गुरिल्ला वारफेयर, हथियार चलाना, बम बनाना सिखाया गया था. इस समिति का मकसद सिर्फ अंग्रेजों को देश से बाहर फेंकने का था.”

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि समिति किन विचारों से प्रेरित थी. उन्होंने बताया, “स्वामी विवेकानंद के विचारों और बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंद मठ से अनुशीलन समिति प्रेरित थी. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना था.”

अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/केआर