गुवाहाटी में गरीबों के लिए वरदान बना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

गुवाहाटी, 30 अप्रैल . असम के गुवाहाटी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की उपलब्धता ने न केवल लोगों का आर्थिक बोझ कम किया है, बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की हैं. स्थानीय लोगों ने इस योजना की जमकर सराहना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

गुवाहाटी के जन औषधि केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि इस योजना ने उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाइयां बहुत सस्ते दामों में मिल रही हैं, जबकि सामान्य दवाखानों या अन्य फार्मेसियों में जहां हमें दवाइयों के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती थी. लेकिन, यहां हमें वही दवाइयां 50-70 प्रतिशत कम कीमत पर मिल रही हैं. इस योजना से गरीब लोगों को बहुत फायदा हो रहा है. लोगों ने जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाइयों की गुणवत्ता की भी तारीफ की है.

लाभार्थी बिलालुद्दीन ने को बताया कि जन औषधि केंद्र पर दवाइयां हमें सस्ते में मिलती हैं. अन्य फार्मेसियों में दवाइयों के लिए हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. जन औषधि केंद्र पर दवाइयां सस्ती होने से हमारी काफी मदद होती है. हमें कम कीमत में दवाइयां मिल जाती हैं. पीएम मोदी की यह योजना बहुत अच्छी है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से मरीजों को सस्ती दवाइयां मिल रही हैं. इससे हर किसी को लाभ हो रहा है. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे यहां से दवाइयां खरीदें. दवाइयों की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है.

वहीं, स्टोर संचालक ने बताया कि हमारी दुकान पर ग्राहकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्राहकों की भीड़ रहती है. यहां दवाइयां अन्य फार्मेसियों की तुलना में 50-90 प्रतिशत सस्ती मिलती हैं. दवाइयों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है, ये पूरी तरह प्रभावी हैं. लैब में टेस्ट के बाद ही दवाइयां बिक्री के लिए आती हैं. ग्राहक भी मानते हैं कि हमारी दवाइयां बहुत प्रभावी हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं, क्योंकि इस योजना से गरीबों को बहुत लाभ हो रहा है. 2000 रुपये की दवा यहां 500-700 रुपये में मिल रही है, जिससे निश्चित रूप से गरीबों को फायदा हो रहा है.

पीएसके/