बॉलीवुड की ये तीन हसीनाएं जब ‘जीरो फिगर’ को लेकर हुईं ट्रोल

मुंबई, 30 अप्रैल . बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं. अपने काम को लेकर वह जितना गंभीर रहती हैं, उतना ही गंभीर वह अपनी फिटनेस को लेकर भी हैं. ‘जीरो फिगर’ में ढलने और उसे बनाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं. लेकिन कभी-कभी इसी के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ अनुष्का शर्मा, राधिका मदान और डायना हेडन के साथ… ये तीनों एक्ट्रेस 1 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी, उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि क्या हुआ जब इन तीनों को ‘जीरो फिगर’ के लिए खूब ट्रोल किया गया.

अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा आज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने फिल्मों में अपनी अलग जगह बनाई है. लेकिन ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में उन्होंने परफेक्ट फिगर पाने के लिए जरूरत से ज्यादा वजन कम कर लिया था. कई लोगों को उनका ये लुक पसंद आया, तो कई लोगों ने इस पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘इतनी पतली हो गई हो, कहीं गिर न जाओ’, वहीं अन्य यूजर ने लिखा- ‘बीमार तो नहीं हो आप.’

राधिका मदान: साल 2014 में टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान अब बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं. अन्य एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए उन्होंने भी वजन कम किया, लेकिन ये उल्टा उन पर ही भारी पड़ गया और वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं. एक यूजर ने लिखा- ‘वजन कम करने का मतलब यह नहीं है कि आपकी हड्डियां दिखना शुरू हो जाएं.’, अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप तो पहले ही अच्छे दिखते थे.’

डायना हेडन: डायना हेडन ने साल 1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. उन्हें अपने करियर में सांवले रंग को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वह अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब वह अपने फिगर को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं.

पीके/