बिहारशरीफ, 30 अप्रैल . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने नालंदा पहुंचे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के बारादरी मोहल्ले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज परिसर पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए मनीष कुमार वर्मा के आवास गए.
यहां स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “आज डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि है, वह मेरे पिताजी थे. उन्होंने काफी दिनों तक बिहारशरीफ में रहकर यहां के लोगों की सेवा की है. वे एक प्रतिष्ठित चिकित्सक थे. विभिन्न क्षेत्रों के लोग यहां आकर अपना इलाज कराते थे. आने वाले मरीजों में अधिक संख्या गंभीर रूप से बीमार लोगों की होती थी. ऐसे मरीजों का वे इलाज करते थे. बहुत लोगों को उन्होंने जीवन दान दिया था. उन्हीं की आज पुण्यतिथि है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां आए हैं और उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित की है.”
मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि वर्ष 2000 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी और पटना के पूर्व जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने नीतीश कुमार की सलाह पर 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी. उस समय से वह मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. मनीष वर्मा पिछले साल जदयू में शामिल हो गए थे और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था.
–
एमएनपी/एबीएम