भाजपा सांसद किरण चौधरी ने मान सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- पानी पर हक है तो लेकर रहेंगे

चरखी दादरी, 30 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में पानी को लेकर मचे बवाल पर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कटाक्ष किया.

उन्होंने कहा कि पानी का हक है, तो लेकर रहेंगे. पंजाब में विधानसभा चुनाव को देखकर मान सरकार ने हरियाणा का पानी रोककर राजनीति शुरू कर दी है. जबकि, सच्चाई यह है कि पंजाब की जनता मान सरकार को आईना दिखाएगी और भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पानी का हक सबको बराबर है, लेकिन राजनीति के चक्कर में ये पानी पर बवाल कर रहे हैं.

दरअसल, सांसद किरण चौधरी बुधवार को चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में पहुंची थीं, जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान किरण चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार थी, तो पंजाब ने उस समय हरियाणा का पानी क्यों नहीं रोका? अब पंजाब चुनाव को देखते हुए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं. ये कभी हरियाणा पर पानी में जहर घोलने का आरोप लगाते हैं, तो कभी अपना स्वार्थ साधने के लिए बेफजूल की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को हरियाणा का पानी देना पड़ेगा, हक है तो ये कैसे रोकेंगे.

वहीं, किरण ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस धरातल पर खत्म हो गई है. अब ये सर्वदलीय बैठक बुलाएं या बयानबाजी करें, कोई फर्क नहीं पड़ता. जो पार्टी सीएलपी लीडर (विधायक दल का नेता) तक का चयन नहीं कर पाई, वो सर्वदलीय बैठक में क्या कर लेंगी? इसके अलावा उन्होंने कहा कि आतंकवाद का सफाया होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं.

एफजेड/