मुजफ्फरनगर, 30 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे पर बुधवार को बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. मजदूर भट्ठे से ईंट और राख की निकासी कर रहे थे. इसी दौरान भट्टे की एक दीवार अचानक गिर गई. मजदूरों की मौत दीवार के मलबे में दबने से हुई है. हादसे में घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है.
चरथावल थाना के प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पिंगलपुर गांव में भट्ठे से राख निकालते वक्त दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मजदूर लोग मथुरा के रहने वाले हैं. आगे की कार्यवाही जारी है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक मजदूर लंबे समय से भट्टे पर काम कर रहे थे. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि भट्ठे से ईंट और राख निकालते वक्त यह हादसा हो गया, जिसमें चार लोग मलबे में दब गए. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी लोगों को निकाला था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
–
विकेटी/एएस