अक्षय तृतीया पर रिलीज हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, एक ने तो धराशायी किए कई रिकॉर्ड्स

मुंबई, 30 अप्रैल . आज अक्षय तृतीया पर्व है. सनातन धर्म में इस दिन को खास माना जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, निवेश आदि अक्षय यानी शुभ फल प्रदान करते हैं. यह दिन ‘अबूझ मुहूर्त’ होता है, यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. यही वजह है कि यह दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बेहद खास होता है. कई निर्माता अक्षय तृतीया के दिन अपनी फिल्में, पोस्टर्स या टीजर लॉन्च करते हैं. कई बड़े बैनर्स, निर्माता और निर्देशक इस दिन पूजा करके फिल्म की घोषणा भी करते हैं और कई फिल्मों को रिलीज भी करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो अक्षय तृतीया के मौके पर रिलीज की गईं और उन्हें दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पांस मिला.

‘बाहुबली 2’- ‘बाहुबली 2 द कॉन्कलूजन’ साल 2017 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई. इस फिल्म को 28 अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया, यह दिन अक्षय तृतीया का दिन था. यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई.

‘श्रीकांत’- राजकुमार राव स्टारर बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन रिलीज की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की. यह फिल्म यंग बिलियनेयर श्रीकांत बोला की असल जिंदगी पर आधारित है. जन्म से ही वो देख नहीं सकते थे. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया. इसे भी काफी पसंद किया गया.

‘टिप्सी’- दीपक तिजोरी की फिल्म ‘टिप्सी’ अक्षय तृतीया के दिन रिलीज की गई. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी.

‘पुरानी जींस’- निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म ‘पुरानी जींस’ को भी अक्षय तृतीया के दिन 2 मई 2014 को रिलीज किया गया. इस फिल्म में तनुज वीरानी, आदित्य सील, इजाबेल लीड रोल में नजर आए. फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला.

‘क्या लव स्टोरी है’- आयशा टाकिया और तुषार कपूर की फिल्म ‘क्या लव स्टोरी है’ को अक्षय तृतीया के दिन 20 अप्रैल 2007 को रिलीज किया गया था. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.

‘लव का दी एंड’- श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘लव का दी एंड’ 6 मई 2011 को रिलीज की गई थी. वह दिन अक्षय तृतीया का दिन था. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला.

‘शादी का लड्डू’- संजय सूरी और मंदिरा बेदी की फिल्म ‘शादी का लड्डू’ को अक्षय तृतीया के अगले दिन यानी 23 अप्रैल 2004 को रिलीज किया गया था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म का निर्देशन राज कौशल ने किया था.

‘चल मेरे भाई’- संजय दत्त, सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘चल मेरे भाई’ को अक्षय तृतीया से एक दिन पहले 5 मई 2000 को रिलीज किया गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

‘गैंगस्टर’- इमरान हाश्मी, कंगना रनौत की फिल्म ‘गैंगस्टर’ भी 2006 में अक्षय तृतीया के आसपास रिलीज हुई. इस फिल्म ने दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखा. यह रोमांटिक थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अनुराग बासु ने किया. फिल्म में इमरान हाश्मी और कंगना रनौत के अलावा, शाइनी आहूजा समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आए.

पीके/केआर