बीजिंग, 29 अप्रैल . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई के निरीक्षण में बल दिया कि शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण का ऐतिहासिक मिशन संभाल रहा है.
शांगहाई को इस मौके का लाभ उठाते हुए राष्ट्रीय रणनीति की सेवा से संचालित होते हुए जल्दी से वैश्विक प्रभाव संपन्न वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी केंद्र का निर्माण पूरा करना चाहिए.
मंगलवार की सुबह शी चिनफिंग ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एसएमसी शांगहाई फाउंडेशन मॉडल सृजन केंद्र का दौरा किया.
ध्यान रहे एसएमसी शांगहाई फाउंडेशन मॉडल केंद्र शांगहाई से निर्मित एआई लार्ज मॉडल का पेशेवर इंक्यूबेटर और एक्सेलरेटर है, अब तक सौ से अधिक उद्यमों ने वहां प्रवेश किया है.
शी चिनफिंग ने संबंधित उद्यमों के बड़े मॉडल उत्पादों का प्रदर्शन देखा और संबंधित तकनीकों के अनुसंधान व विकास और उद्यमों के उत्पादन व संचालन की स्थिति का परिचय सुना.
उन्होंने कहा कि एआई तकनीकों का विकास तेजी से चल रहा है, जो तेजी से विकास कर रहा है. शांगहाई को अन्वेषण मजबूत कर एआई विकास और प्रशासन में अग्रसर रहना चाहिए.
शी चिनफिंग ने सृजन के युवा प्रतिभाओं के साथ बातचीत में कहा कि एआई युवाओं का कार्य है. चीनी राष्ट्र का महान सपना पूरा करने में युवाओं से आशा बांधी जाती है.
निरीक्षण में शी ने कहा कि चीन के आंकड़े संसाधन प्रचुर हैं, व्यावसायिक तंत्र संपूर्ण है, बाजार विशाल है. एआई विकास का उज्ज्वल भविष्य है. हमें नीतिगत समर्थन और प्रतिभाएं तैयार करने को मजबूत कर अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय उन्नत उत्पाद बनाने चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/