पंजाब : अमन अरोड़ा ने दी परशुराम जयंती की बधाई, आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेताया

जालंधर, 29 अप्रैल . पंजाब के जालंधर में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने पंजाबवासियों को हार्दिक बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जयंती को इस बार राज्य स्तर पर उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है.

उन्होंने भगवान परशुराम को अन्याय के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी सोच, जीवनशैली और शिक्षाएं रामराज्य की कल्पना का आधार हैं.

अरोड़ा ने कहा, “आज भगवान परशुराम जयंती प्रदेशभर में मनाई जा रही है. अन्याय के खिलाफ कैसे लड़ना है, भगवान परशुराम का जीवन यह सीख देता है. भगवान परशुराम ने हमें सिखाया कि अन्याय के खिलाफ डटकर मुकाबला करना चाहिए. उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए. जब हम रामराज्य की कल्पना करते है तो भगवान परशुराम की सोच, उनकी जीवनशैली और शिक्षा के बिना इसकी कल्पना नहीं जा सकती.”

भोगपुर शुगर मिल में प्रस्तावित सीएनजी प्लांट के खिलाफ कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली द्वारा किए गए धरने और इसके बाद पुलिस की ओर से कोटली सहित 150 लोगों पर मामला दर्ज किए जाने पर अमन अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर कानून का उल्लंघन हुआ होगा, तभी पुलिस ने कार्रवाई की होगी. धरना करने की बजाय विधायक प्रशासन से बातचीत के जरिए मुद्दे का हल क्यों नहीं निकालते. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार सबको है, लेकिन कानून का पालन करना भी जरूरी है.

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के मुद्दे पर अमन अरोड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हमले को लेकर पुलिस और बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क है. जब भी पाकिस्तान ने भारत के साथ लड़ाई छेड़ी है तो उसे मुंह की खानी पड़ी है, ऐसे में अब फिर से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. आतंकवादी संगठन या पाकिस्तान हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखेंगे या नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे, तो उन पर कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर अमन अरोड़ा ने कहा कि यह उनकी पुरानी मानसिकता है, लेकिन अब पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है.

एकेएस/