मुंबई : सचिन कुर्मी हत्याकांड में न्याय की मांग, 1 मई से पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने भूख हड़ताल का ऐलान

मुंबई, 29 अप्रैल . सचिन कुर्मी हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार और समर्थकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस मामले में त्वरित न्याय की मांग को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने एक विरोध बैनर लगाया गया है, जिसमें 1 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की गई है.

सचिन कुर्मी एनसीपी के तालुका अध्यक्ष थे. उनकी 4 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बायकुला इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हालांकि, परिवार और समर्थकों का कहना है कि हत्या के पीछे का असली मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वे इस मुख्य साजिशकर्ता की तुरंत गिरफ्तारी और मामले में तेजी से जांच की मांग कर रहे हैं.

सचिन की पत्नी अनुपमा कुर्मी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने ठान लिया है कि वह उसी स्थान पर भूख हड़ताल शुरू करेंगी, जहां उनके पति की हत्या हुई थी. अनुपमा के साथ उनके देवर महेश कुर्मी और कई समर्थक भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हैं.

परिवार का कहना है कि पुलिस और राज्य सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही हैं, जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

इस मामले को जनता के सामने लाने और समर्थन जुटाने के लिए दक्षिण मुंबई में करीब 45 बैनर लगाए गए थे. इन बैनरों में कुर्मी परिवार ने अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से उजागर किया था. हालांकि, अधिकारियों ने बाद में इनमें से कई बैनर हटा दिए.

इसके बावजूद, परिवार और समर्थकों का हौसला कम नहीं हुआ है. अनुपमा ने कहा, “हम न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमारी मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.”

एसएचके/एकेजे