मुंबई, 29 अप्रैल . हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक जोनास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर पत्नी प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास और दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो काफी शानदार हैं. पहली तस्वीर में निक जोनास सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने भाई जो जोनास के साथ गिटार बजाते दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में वह कुछ पीते नजर आ रहे हैं और उस मग पर अंग्रेजी में लिखा है- ‘सी आई एम स्माइलिंग’, यानी देखो मैं मुस्कुरा रहा हूं. अन्य तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा- ‘अप्रैल फूल्स’
आपको बता दें कि इससे पहले निक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे उनकी बेटी मालती ने अपने हाथों से बनाया था. पोस्टर में ‘कॉन्ग्रैट्स’, ‘ब्रॉडवे’, ‘न्यूयॉर्क’ लिखा हुआ दिखा. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ओपनिंग डे की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी, थैंक यू मालती मैरी.’
इस पोस्टर के अलावा, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कहते दिखे, ”मैं तैयार होकर शो के लिए निकल ही रहा था कि मेरी बेटी मुझे देख कर बोली, ”बाय प्रिंस चार्मिंग, अच्छा परफॉर्म करना’… यह सुनकर मेरा दिल पिघल गया.”
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी 2016 में शुरू हुई थी, जब निक ने ‘एक्स’ पर प्रियंका को मैसेज भेजा था. सितंबर 2016 में पहली बार निक ने प्रियंका को मैसेज भेजा और लिखा कि हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए. इस मैसेज का प्रियंका की ओर से भी जवाब आया और कहा कि ये मैसेज उनकी टीम पढ़ सकती है. ऐसे में वह उनके फोन पर मैसेज कर सकते हैं.
इसके बाद दोनों न्यूयॉर्क में एक पार्टी में मिले. इस मुलाकात के बाद प्रियंका ने निक को अपने घर खाने पर भी बुलाया. धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ने लगी. साल 2017 में दोनों मेट गाला में साथ नजर आए और 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
–
पीके/एएस