कटिहार, 28 अप्रैल . बिहार के कटिहार जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत खोले गए केंद्रों से लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मिल रही हैं, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक बचत हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य की देखभाल भी बेहतर हो रही है. इस योजना के तहत बाजार की तुलना में काफी सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ मिल रहा है.
कटिहार में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चला रहे सच्चिदानंद महतो ने बताया कि यहां बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो सस्ती दरों पर मिल रही हैं. महतो ने बताया कि सैकड़ों मरीज इस केंद्र से लाभ उठा रहे हैं और दवाइयां खरीदने में होने वाली बड़ी बचत से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले दवाइयों की महंगी कीमतों के कारण सही इलाज नहीं करवा पाते थे.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रोप्राइटर शहीद आलम महतो ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा मिला है. उन्होंने बताया कि लोग आसपास के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से यहां दवा लेने आते हैं, क्योंकि यहां दवाइयों के दाम बाजार की तुलना में बहुत सस्ते होते हैं. उदाहरण के तौर पर, एक दवा जो बाजार में 35 रुपये में मिलती है, यहां सिर्फ सात रुपये में मिल रही है. इसी तरह अन्य दवाइयों की कीमत भी बाजार के मुकाबले बहुत कम है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है.
कटिहार निवासी आनंद राज ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, जो पहले उन्हें बाजार में महंगी मिलती थीं. उन्होंने कहा कि यह केंद्र गरीबों के लिए एक बहुत बड़ी मदद है, क्योंकि यहां दवाइयां बहुत सस्ती कीमत पर मिल रही हैं और इलाज में भी सुधार हो रहा है.
कुलासी कस्बे के सिमरिया गांव से दवा लेने आए मोहम्मद आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए एक वरदान साबित हाे रहा है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें दवाइयां खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब इस केंद्र से उन्हें कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां मिल रही हैं. आलम ने कहा कि इस योजना का लाभ उन्हें और उनके परिवार को हो रहा है, और उनके पिता के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार हुआ है.
–
पीएसएम/