पाकिस्तानी उच्यायोग के कर्मचारी हो रहे स्‍वदेश रवाना, ले जा रहे अपना घरेलू सामान

अटारी, 28 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद केंद्र सरकार ने भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का आदेश दिया है. इसके बाद से उच्चायोग के कई कर्मचारी अब पाकिस्तान रवाना हो रहे हैं, जिनके सामान को अब उनके क्वार्टर से खाली करवाया जा रहा है.

पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों के सामान को ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर सुनील ने को बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर दी गई है, जिसके बाद वहां काम करने वाले लोगों का सामान ट्रकों में लादकर अटारी बॉर्डर लाया गया है. सामान को इमीग्रेशन क्लीयरेंस के बाद पाकिस्तान भेजा जाएगा.

ड्राइवर सुनील ने बताया कि वे कल शाम को दिल्ली से रवाना हुए थे. उनके मुताबिक, दो ट्रकों में उच्‍चायोग में काम करने वाले एक या दो लोगों का घरेलू सामान लाया गया है.

सुनील ने कहा, “हम पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचार‍ियों का सामान छोड़ने आए हैं. यह घर का सामान है, जो खाली करवाया जा रहा है. यहां से इमीग्रेशन क्लीयरेंस के बाद यह सामान पाकिस्तान जाएगा.”

सुनील ने यह भी बताया कि उच्चायोग के कर्मचारियों ने ट्रकों की बुकिंग की थी, ताकि सामान को अटारी बॉर्डर तक पहुंचाया जा सके.

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सामान कितने लोगों का है, लेकिन अनुमान लगाया कि यह एक या दो व्यक्तियों का हो सकता है. ट्रकों में मुख्य रूप से घरेलू सामान शामिल है, जिसमें निजी उपयोग की वस्तुएं हो सकती हैं.

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल की खबरें चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. इस संदर्भ में उच्‍चायोग के कर्मचार‍ियों के सामान को वापस भेजे जाने की प्रक्रिया को शुरू की गई है.

एसएचके/