नासिक, 28 अप्रैल . महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में शांति और एकता का संदेश फैलाने के लिए नासिक में एक सद्भावना रैली का आयोजन किया है. यह रैली हुतात्मा स्मारक से शुरू होकर गाडगे महाराज ब्रिज तक निकाली जाएगी, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे.
रैली का नेतृत्व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल करेंगे, जिनके साथ अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती नफरत और विभाजनकारी भावनाओं का मुकाबला करना तथा ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे के माध्यम से आपसी भाईचारे और प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देना है.
तय कार्यक्रमानुसार हर्षवर्धन सपकाल और अन्य नेताओं ने विभिन्न स्मारकों पर जाकर स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
नासिक इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष आकाश छाजेड ने बताया कि हर्षवर्धन सपकाल ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालने के बाद महसूस किया कि राज्य में सद्भावना की भावना कमजोर हो रही है. लोग प्रगतिशील विचारों को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में यह रैली एक सकारात्मक पहल है, जो समाज को एकजुट करने और शांति का संदेश देने के लिए आयोजित की जाएगी.
आकाश छाजेड ने आगे कहा, ” यह रैली केवल नासिक तक सीमित नहीं रहेगी. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे राज्य में ऐसी रैलियों और कार्यक्रमों की योजना बनाई है, ताकि शांति और एकता का संदेश हर कोने तक पहुंचे. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र फिर से सामाजिक समरसता और प्रगतिशीलता का उदाहरण बने. महाराष्ट्र हमेशा से प्रगतिशील विचारों और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है. लेकिन आज कुछ ताकतें समाज को बांटने और नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं. हमारा उद्देश्य इन ताकतों को जवाब देना और लोगों को एकजुट करना है.”
–
एकेएस/केआर