चेन्नई, 28 अप्रैल . अभिनेता सूर्या की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में आयोजित प्री-रिलीज इवेंट में अभिनेता ने फैंस को धूम्रपान न करने की हिदायत दी. सावधानी रखने की अपील के साथ अभिनेता ने कहा कि स्मोकिंग की लत लगने के बाद इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है.
निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में अभिनेता ने कहा, ” मेरी और से बस एक सावधानी है. मैंने फिल्म के लिए सिगरेट पी है. प्लीज आप लोग सिगरेट न पीएं.”
फिल्म ‘रेट्रो’ के कुछ सीन में सूर्या अपने रोल की जरूरत के अनुसार स्मोक करते नजर आएंगे. सूर्या ने बताया कि अगर कोई स्मोक करना शुरू कर देता है, तो वह इस आदत से मुश्किल से ही छुटकारा पा सकता है. उन्होंने कहा, “अगर आप स्मोक करना शुरू करते हैं, तो आप इसे छोड़ नहीं पाएंगे. आप यह कहकर शुरू करेंगे, ‘बस एक कश या सिर्फ एक सिगरेट. लेकिन एक बार जब आप शुरू कर देते हैं, तो फिर आप दोबारा के लिए खुद को रोक नहीं पाते. मैं स्मोकिंग का समर्थन नहीं करता हूं.‘’
अभिनेता ने उम्मीद जताई कि उनकी आने वाली फिल्म को फैंस पसंद करेंगे. उन्होंने बताया कि फैंस ने उनकी जो फिल्में देखी है, यह उनसे अलग है. फिल्म की कहानी अलग हटकर है, जो दर्शकों को पसंद आएगी.
निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रैक ‘द वन’ को जारी कर किया है. 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार फिल्म दो घंटे 48 मिनट, 30 सेकंड की है. कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म में सूर्या के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े के अलावा मलयालम अभिनेता जोजू जॉर्ज, जयराम और तमिल अभिनेता करुणाकरण समेत कई सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है और छायांकन श्रेयस कृष्णा ने किया है. संपादन का काम शफीक मोहम्मद अली और कला निर्देशन जैकी, मायापंडी ने किया है. एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ के स्टंट को केचा खम्फाकडी ने तैयार किया है. इस फिल्म के लिए सूर्या ने थाईलैंड में स्पेशल मार्शल आर्ट ट्रेनिंग ली है.
सेंसर बोर्ड ने कार्तिक सुब्बाराज की एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दी है.
–
एमटी/एएस