पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली में विशेष यज्ञ, वीएचपी ने की पीओके वापसी की मांग

नई दिल्ली, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ किया गया. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के नेतृत्व में इस यज्ञ का आयोजन किया गया.

यज्ञ के बाद विनोद बंसल ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह केवल एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं था, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना थी. यह हमला न केवल समुदायों के बीच कटुता फैलाने वाला था, बल्कि इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग और आर्थिक ढांचे को भी ध्वस्त करना था. जिस प्रकार से हमलावरों ने पहले आईडी चेक की, फिर धर्म पूछकर लोगों को उनके अपने परिवार वालों के सामने गोली मारी गई, वह बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है कि ऐसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ दुनिया भर से आवाजें नहीं उठ रही हैं.

बंसल ने कहा कि इस घटना के खिलाफ पूरे देश में विरोध रैलियां और सभाएं हो रही हैं. देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आक्रोश व्याप्त है. पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है. इस यज्ञ के माध्यम से हमने न केवल मृत आत्माओं के लिए प्रार्थना की है, बल्कि यह संकल्प भी लिया है कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस लाने की मांग भी दोहराई.

उन्होंने कहा कि हमने दृढ़ निश्चय किया है कि आतंकवाद का समूल नाश करेंगे. हम सभी नागरिकों से आह्वान करते हैं कि इस संकल्प को मन में रखकर कार्य करें. देश की सीमाओं की सुरक्षा हमारी सरकार और सक्षम सेना सुनिश्चित करेगी, किंतु यह हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि अपने आसपास छिपे किसी देशद्रोही, आतंकवादी या पाकिस्तानी एजेंट को पहचानें और उन्हें सुरक्षा बलों को सौंपें. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटों के भीतर देश छोड़ दें, अन्यथा उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए. यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें. यह घटना 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक चुनौती है, और हमें एकजुट होकर इसका सामना करना होगा.

बंसल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया है. गृह मंत्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे, सरकार और सभी एजेंसियां अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बीच के कुछ लोगों ने ही आतंकवादियों की मदद की. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह सक्षम है. हमारा लक्ष्य पीओके को मुक्त करवाकर वापस लाना है, और हमारी सरकार व सक्षम सेना इस दिशा में दृढ़ता से कार्य कर रही है.

पीएसके/केआर