मुंबई, 25 अप्रैल . तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े स्टारर अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. निर्माताओं ने फिल्म का टीजर शुक्रवार को जारी कर दिया है, जिसमें हंसी का डोज भरपूर है.
दिवंगत संगीत सिवन के निर्देशन में तैयार कंपकंपी में हंसी, डर और शरारतों को एक साथ पेश करने वाले कलाकारों की मजेदार टीम है. निर्देशक का निधन मई 2024 में हो गया था.
टीजर में ‘कंपकंपी’ की विचित्र दुनिया की झलक सामने आई है, जिसमें दोस्तों की एक टीम ओइजा बोर्ड गेम खेलती है और भूतिया दुनिया में पहुंच जाती है. तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के बीच की शानदार केमिस्ट्री फिल्म की कॉमेडी में एक तड़के की तरह है.
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार ने फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. ‘कंपकंपी’ जीतू माधवन के निर्देशन में बनी मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘रोमांचम’ की हिंदी रीमेक है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.
फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के साथ सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘कंपकंपी’ इसी साल 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘कंपकंपी’ के साथ ही बॉलीवुड में और भी हॉरर-कॉमेडी फिल्में हैं, जो रिलीज के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी की फिल्म ‘द भूतनी’ है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही अक्षय कुमार, राजपाल यादव, परेश रावल की ‘भूत बंगला’ भी है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस लिस्ट में प्रभास की फिल्म ‘राजा साब’ भी है, जो पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, रिलीज की नई तारीख अभी सामने नहीं आई है.
–
एमटी/केआर