नई दिल्ली, 25 अप्रैल . भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की है. शुक्रवार को यह गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से शुरू की गई. भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है. सेना के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में भारतीय क्षेत्र में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आर्मी चीफ का यह दौरा काफी अहम है. भारतीय सेना प्रमुख यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. वह शुक्रवार को श्रीनगर व अन्य स्थानों का दौरा करेंगे.
वहीं, इस गोलीबारी की पुष्टि करते हुए सेना ने बताया, “जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. सेना का कहना है कि तुरंत इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल इस मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है.”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो सैन्य अधिकारी भी शामिल थे. ये सैन्य अधिकारी अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जम्मू-कश्मीर गए थे. आतंकवादियों ने यहां पहलगाम में पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर उन पर गोलियां चलाईं. आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. सेना और सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर रखी है. सेना और अन्य सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर के जरिए भी संदिग्ध इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इन निर्णयों में सिंधु जल समझौते को स्थगित करना भी शामिल है. इस निर्णय का प्रभाव यह होगा कि भारत से होकर गुजरने वाली नदियों से पाकिस्तान को मिलने वाले जल की आपूर्ति रोक दी जाएगी. भारत के इस सख्त रुख से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है.
दरअसल, पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से को सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति इसी पानी से होती है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल समझौते को स्थगित रखा जाएगा. वहीं दूसरी ओर, भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का भी प्रदर्शन किया है. जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 48 घंटे के भीतर ही भारत ने अपने शत्रुओं को एक सख्त संदेश देते हुए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मिसाइल परीक्षण भी किया है. यह मिसाइल परीक्षण भारतीय नौसेना ने अपने डिस्ट्रॉयर युद्धपोत आईएनएस सूरत पर अरब सागर में किया. नौसेना ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी है.
–
जीसीबी/एएस