कूचबिहार: माथाभांगा पुलिस ने एक कार से 22 किलो गांजा बरामद किया, जांच शुरू

कूचबिहार, 25 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में माथाभांगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कार से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

माथाभांगा थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार रात को राज्य हाईवे-16 पर बैरागीरहाट ग्राम पंचायत के अंतर्गत इच्छागंज के पास नियमित नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बजाय, कार में सवार चार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए.

पुलिस की टीम संदेह के आधार पर कार को माथाभांगा थाने ले आई. एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार की गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान, कार के फर्श में विशेष रूप से डिब्बों में छिपाकर रखे गए गांजे के 22 पैकेट बरामद किए गए. कार से बरामद गांजे का लगभग 22.496 किलोग्राम है.

पुलिस ने वाहन के पंजीकृत मालिक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने गुप्त जानकारी के आधार पर 75 लाख रुपये के याबा टैबलेट्स की सप्लाई करने के आरोप में एक महिला समेत पांच ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. टीम ने इन सभी को कूचबिहार जिले में स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 1.50 किलोग्राम याबा टैबलेट्स मिले थे, जिसकी बाजार में कीमत 75 लाख रुपये बताई गई थी.

एक अधिकारी ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी कहां से ये याबा टैबलेट्स लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एफजेड/