नई दिल्ली, 24 अप्रैल . पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देश के व्यापारियों में रोष है. अब व्यापारियों ने तय किया है कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे. इस बारे में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश के व्यापारी अब पाकिस्तान के साथ सामानों का आयात-निर्यात नहीं करेंगे.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार ने मामले का पूरा संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा भी बीच में ही छोड़ दी, गृह मंत्री अमित शाह सीधे श्रीनगर पहुंचे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सभी से सलाह-मशविरा किया. आतंकवाद के खिलाफ सरकार अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव कदम उठाएगी और कम से कम पाकिस्तान को यह एहसास तो होगा कि भारत के खिलाफ यह जघन्य कृत्य करके उसने अपने अस्तित्व पर ही गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अब समझ आएगा कि भारत के साथ गलत हरकत करने का अंजाम क्या होता है. पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. देश के व्यापारियों ने निर्णय लिया है पाकिस्तान के व्यापारी संबंध नहीं रखेंगे. इसकी घोषणा देश के व्यापारी 25 अप्रैल को करेंगे. पहलगाम घटना को लेकर देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए.
सीसीएस की बैठक पर उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले पर ऑल पार्टी मीटिंग पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह भारत का इतिहास रहा है कि जब भी देश पर विपदा आती है, सभी राजनीतिक दल अपनी विचारधारा को छोड़कर एक साथ आते हैं. यह बैठक भी उसकी एक कड़ी है. देश के सभी राजनीतिक दल भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.
–
डीकेएम/