सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर बख्तियार ईरानी ने शेयर किया पुराना वीडियो, लिखा खूबसूरत नोट

मुंबई, 24 अप्रैल . मशहूर एक्टर बख्तियार ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने उनके साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया, जो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सचिन को जन्मदिन की बधाइयां दी और साथ ही बताया कि उन्होंने उनसे क्या सीखा है.

बख्तियार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर की है, दरअसल वह एक ब्रांड का विज्ञापन है, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ काम किया था. तब बख्तियार काफी छोटे थे. इस विज्ञापन के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सचिन सर, आपने मुझे सिखाया है कि स्किल के साथ-साथ कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है. आज क्रिकेट खेल रहे सभी भारतीयों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद.”

सचिन के इस खास दिन पर उनकी लाडली बेटी सारा ने खास तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया. सारा ने इंस्टाग्राम पर कई यादगार तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”एक ऐसे व्यक्ति.. जिन्होंने मुझे किसी से डरना नहीं, बल्कि सभी का सम्मान करना सिखाया, जिन्होंने कई चोटों के बावजूद मुझे उठाया, जिन्होंने मेरे फोटो शूट में अपना मजाकिया अंदाज शामिल किया, सबसे जरूरी बात, जिन्होंने मुझे मौज-मस्ती करना, खूब हंसना और लाइफ को एन्जॉय करना सिखाया, वह हैं मेरे बाबा… हैप्पी बर्थडे बाबा”

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट छोड़े एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन आज भी उनके बनाए गए कई रिकॉर्ड्स को कोई तोड़ नहीं पाया है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 सेंचुरी लगाई. उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी शराब और तंबाकू का विज्ञापन नहीं किया. वे लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं.

पीके/केआर