वरुण धवन ने प्रशंसकों संग मनाया जन्मदिन का जश्न, बोले- ‘मेरा दिन वाकई अच्छा गया’

मुंबई, 24 अप्रैल . बात जब भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की होती है, तो वरुण धवन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. वरुण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह मशहूर निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी जगह उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बनाई है. आज उनके काम और लुक्स के कई लोग दीवाने हैं. उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. एक्टर जितना अपने काम को वैल्यू देते हैं, उतना ही वैल्यू वह अपनी लाइफ में फैंस को भी देते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना 38वां जन्मदिन अपने फैंस के बीच मनाया.

वरुण धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में वह फैंस के बीच जाते हैं, उनसे बात करते हैं, डांस करते हैं. यही नहीं, वह वीडियो कॉल के जरिए भी फैंस से जुड़ते हैं. इसके बाद वह केक काटकर अपना बर्थडे मनाते हैं. वीडियो के आखिर में वह फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए और उनके साथ सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आए.

इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”मुझे अपना जन्मदिन उन लोगों के साथ मनाने का मौका मिला जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं और यही वजह है कि मैं यहां हूं. ये हैं मेरे फैंस. इनके साथ मेरा दिन वाकई अच्छा गया. हम सबको साथ लाने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद.”

डेविड धवन के छोटे सुपुत्र की जिंदगी काफी दिलचस्प वाकयों से भरी रही हैं. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक्टर नहीं, बल्कि रेसलर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें पर्दे के सामने लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया. इंग्लैंड में जब वह नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने एक नाइटक्लब में पार्ट-टाइम जॉब की. इसके अलावा, पैम्पलेट भी बांटे, ताकि वह खुद से अपना खर्चा उठा सकें.

देश लौटने के बाद उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और एक्टिंग सीखने के लिए बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया. इसके बाद उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में बतौर हीरो काम करने का ऑफर मिला. इस फिल्म से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. यह फिल्म हिट रही, इसके बाद वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्में कीं.

उनकी झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं, जिनमें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘भेड़िया 2’, ‘है जवानी तो इश्क होना ही था’, ‘बॉर्डर 2’, ‘बेबी जॉन’ शामिल हैं.

पीके/केआर