रायपुर, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर पूरे देश में रोष है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हमले की निंदा करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी.
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, “पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में आमूलचूल परिवर्तन आया है. विघ्नकारी तत्वों को यह स्वीकार नहीं था कि कश्मीर के आम लोगों के जीवन में बदलाव आए और जीवन में आर्थिक विकास हो. उन्हें यह अच्छा बदलाव मंजूर नहीं था, इसलिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बिल्कुल अडिग है. कायराना हमला करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्वयं कहा है. यह बहुत दुखद था कि आतंकियों ने हिंदू भाइयों की पहचान पूछ कर उन्हें मारा. किसी को कलमा पढ़ने तक को कहा गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आतंकी हमले पर खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाने का बयान देने पर ओपी चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “विपक्ष को गंदी राजनीति से बाज आना चाहिए. जिस तरह से पीएम मोदी ने कश्मीर के हालात को पूरे एक दशक तक डील किया है, वो भारत के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 जैसे नासूर को खत्म करने का ऐतिहासिक काम किया. इस बड़ी घटना के समय में सभी को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर एक साथ आना चाहिए.”
इससे पहले राहुल गांधी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.”
–
एससीएच/