नई दिल्ली, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए.
यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है. यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष नागरिकों, पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कायराना हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाना अत्यंत निंदनीय है. मोदी सरकार आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हम सभी प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की हम निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, “पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें मानवता पर कलंक हैं और शांति तथा सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास हैं. जिन लोगों ने अपने प्रियजन खो दिए हैं, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुखद है. मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति दे. हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है. इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है. आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी. इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा.”
–
एकेएस/एकेजे