राहुल की नागरिकता पर संदेह, रामजीलाल सुमन का बयान शर्मनाक : दिनेश प्रताप सिंह

लखनऊ, 22 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता और समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर बेबाक राय रखी. दोनों मुद्दों पर गंभीर चिंता जताते हुए मंत्री ने कई तीखे सवाल उठाए.

हाल ही में अदालत ने केंद्र सरकार से राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर जवाब मांगा है. इस पर टिप्पणी करते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है माननीय उच्चतम न्यायालय को भी संदेह है कि वह भारतीय नागरिक हैं भी या नहीं. मुझे भी चिंता है कि क्या वह ब्रिटिश नागरिक हैं? भारत का कोई सपूत, भारत से बाहर जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी नहीं कर सकता.

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के हालिया विवादास्पद बयान को लेकर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि सुमन ने यह बयान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिया है. उनके मुंह में खून लग गया है. वह सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे ही बयान दे रहे हैं. उन्हें अब अपनी मेहनत, अपने नेता और अपनी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी वर्ग चाहे दलित हों, पिछड़े हों या सवर्ण, सबको समान अवसर और सम्मान दिया जा रहा है. हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच पर काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष बांटने की राजनीति कर रहा है. हम उस राजनीति में विश्वास नहीं करते.

पीएसके/