‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश की जरूरत, पीएम मोदी के बिहार दौरे की भव्य तैयारी : दिलीप जायसवाल

पटना, 22 अप्रैल . बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को देश की जरूरत बताया. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि साल भर देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है, जिससे विकास कार्य रुक जाते हैं.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि इससे जनता के पैसे और देश की संपत्ति का नुकसान होता है. जायसवाल ने कहा कि अगर एक साथ चुनाव हों, तो देश का धन बचेगा, नेताओं का समय बचेगा और सरकार जनता की आकांक्षाओं पर स्थिरता से काम कर सकेगी. साथ ही विकास के कार्यों को भी गति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि आजादी के बाद 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे. कांग्रेस के शासन में कई बार आपातकाल और अन्य कारणों से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होने लगे. जायसवाल ने इसे “कांग्रेस का पाप” करार देते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया. उन्होंने विश्वास जताया कि देश की 140 करोड़ जनता ‘एक देश-एक चुनाव’ के विचार का समर्थन करेगी. इस दिशा में अच्छी तैयारी चल रही है.

जायसवाल ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की जोरदार तैयारी चल रही है. पंचायती राज दिवस पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से शामिल होने का आह्वान किया गया है. बिहार के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरे से बिहार को विकसित बनाने की दिशा में नई शुरुआत होगी.

जायसवाल ने जोर देकर कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि सरकारें भी विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी. उन्होंने इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि बिहार की जनता भी इस पहल का स्वागत करने को तैयार है.

पीएसएम/एकेजे