चेन्नई, 21 अप्रैल . तमिलनाडु राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. लोगों की सेवा में समर्पित भाव के लिए पोप की सराहना भी की.
राजभवन की ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से जारी पोस्ट में लिखा गया, “परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख हुआ. शांति, करुणा और विनम्रता के प्रतीक, उन्होंने अपना जीवन गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. शांतिपूर्ण बेहतर दुनिया बनाने और अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उनके प्रयास उनकी विरासत हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. उनके अनगिनत प्रशंसकों और अनुयायियों, विशेष रूप से वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी महान आत्मा को शाश्वत शांति मिले.”
पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में निधन सोमवार को वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ. दुनिया भर के साथ भारत में भी ईसाई समुदाय के लोगों ने शोक प्रार्थना की.
इससे पहले पीएम मोदी ने भी पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस को दुनिया में करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के लिए याद रखा जाएगा.
पीएम मोदी ने एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा, “परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.” उन्होंने कहा, “पोप फ्रांसिस को दुनिया भर में लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद रखेंगे.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने में खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की उम्मीद जगाई. मुझे उनके साथ हुई मुलाकातें बहुत अच्छी तरह याद हैं और मैं समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा याद रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”
–
एससीएच/