कोलकाता, 21 अप्रैल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. उनके अलावा बी साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने नाबाद 41 रनों का योगदान दिया.
मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. पिच धीमी थी, जिसके कारण शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था. पावरप्ले में गुजरात ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन बनाए. सुदर्शन ने वैभव अरोड़ा की गेंदों पर दो शानदार चौके लगाकर शुरुआत की, जिसमें एक कट और एक खूबसूरत कवर ड्राइव शामिल था. दूसरी ओर, गिल ने हर्षित राणा की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े और फिर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी एक चौका लगाया. पावरप्ले के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपनी रफ्तार बढ़ाई.
गिल ने मोईन अली के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और एक छक्का, एक फ्लिक और एक स्वीप शॉट के साथ लगातार तीन शानदार शॉट्स खेले. गिल और सुदर्शन ने चक्रवर्ती, सुनील नरेन और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. गिल ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि सुदर्शन ने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी बनाई.
13वें ओवर में केकेआर को पहली सफलता मिली, जब आंद्रे रसेल ने सुदर्शन को आउट किया. सुदर्शन ने रसेल की छोटी गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज को हल्का किनारा देकर कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों लपके गए. इसके बाद जोस बटलर ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. बटलर ने पुल, ड्राइव, स्कूप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स खेले. केकेआर की फील्डिंग में कुछ गलतियां भी हुईं, जैसे वैभव अरोड़ा ने बटलर का कैच छोड़ा, जिसका फायदा गुजरात को मिला.
गिल ने अंतिम ओवरों में अपनी पारी को और तेज किया. उन्होंने चक्रवर्ती के खिलाफ दो चौके, नरेन के खिलाफ एक छक्का और अरोड़ा की गेंदों पर छक्का व चौका जड़ा. हालांकि, वह 90 रन बनाकर आउट हो गए. अंतिम पांच ओवरों में गुजरात ने 59 रन जोड़े, जिसमें बटलर ने आखिरी दो ओवरों में तीन चौके लगाए. राहुल तेवतिया सस्ते में आउट हुए, लेकिन बटलर ने अंतिम ओवर में 14 रन बटोरकर स्कोर को 198 तक पहुंचाया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया, जबकि वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला, लेकिन वे महंगे साबित हुए.
–
पीएसएम/