चीन के चंद्र अन्वेषण मॉडल फ्रांस के टूलूज में प्रदर्शित

बीजिंग, 21 अप्रैल . चीन का 10वां अंतरिक्ष दिवस 24 अप्रैल को है. दक्षिण फ्रांस का टूलूज शहर ‘यूरोपीय अंतरिक्ष शहर’ के रूप में जाना जाता है. वहां पर न केवल व्यापक एयरोस्पेस कंपनियां स्थित हैं, बल्कि जनता के लिए खुलने वाला एयरोस्पेस विज्ञान केंद्र भी है. इसका नाम है टूलूज अंतरिक्ष शहर. चीन के अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर चीन का चंद्र अन्वेषण मॉडल फ्रांस के टूलूज स्थित स्पेस सिटी में दिखाया गया.

टूलूज स्पेस सिटी के बाहरी प्रदर्शनी क्षेत्र में छांगअ नंबर चार के लैंडर और यूथू नंबर दो के चंद्र रोवर के मॉडल पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ. बड़ी संख्या में फ्रांसीसी पर्यटकों ने उनके साथ फोटो खींचे.

टूलूज स्पेस सिटी के एयरोस्पेस सूचना के जिम्मेदार व्यक्ति बेंजामिन पीटर ने कहा कि टूलूज स्पेस सिटी ने चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के साथ सहयोग संबंध स्थापित किए. चीन ने प्रदर्शन करने के लिए हमें छांगअ-4 उपग्रह का मॉडल दिया था. हम इससे बहुत उत्साहित थे. छांगअ-4 का मिशन इतिहास में चंद्रमा के सुदूरवर्ती भाग पर पहली सफल लैंडिंग है, जिसने छांगअ-6 मिशन के लिए मार्ग प्रशस्त किया. छांगअ-6 ने चंद्रमा के सुदूरवर्ती भाग पर नमूना लिया.

बेंजामिन पीटर ने आशा जताई कि हाल के वर्षों में चीन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. चीन सक्रियता से अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्र पर वापस भेजने की योजना बढ़ाता है और मंगल मिशन व गहन अंतरिक्ष अन्वेषण परियोजना को भी बढ़ावा दे रहा है. दर्शकों को चीन की उपलब्धियों को दिखाना बहुत अहम है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/