नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार केजरीवाल एंड कंपनी की रगों में बहता है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भ्रष्टाचार केजरीवाल एंड कंपनी की रगों में बहता है. अपने विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों की समीक्षा करते समय, मैं यह देखकर दंग रह गया कि कैसे कट्टर बेईमान द्वारा हर नीति, हर परियोजना को दिल्ली को बर्बाद करने के लिए घोटाले में बदल दिया गया. ‘केजरीवाल की लूट’ का एक और धमाकेदार एपिसोड जल्द ही आ रहा है!”
इससे पहले 19 अप्रैल (शनिवार) को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया था. सिरसा ने कहा था कि उनके विभाग में केजरीवाल का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. उन्होंने से बातचीत में कहा था कि वह अभी इस घोटाले की बात टीवी पर नहीं बताएंगे. कागज लेकर एक से दो दिन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, उसमें बताएंगे. उन्होंने कहा था कि इसके बाद केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी. केजरीवाल का काम ही घोटाले करना है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से भाजपा सरकार पर हमले के जवाब में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल के नैरेटिव सेट करने से सच्चाई नहीं बदलती. वह दावा करते थे कि उनकी पार्टी को 70 सीटें मिलेंगी, लेकिन क्या हुआ? जनता सच्चाई जानती है. दिल्ली की गलियों में लोग केजरीवाल को बेईमान कहते हैं. यह नैरेटिव किसी ने सेट नहीं किया. एक घटना में संजय सिंह के सामने ही लोग नारे लगा रहे थे कि केजरीवाल बेईमान हैं. दिल्ली का हर बच्चा जानता है कि वर्तमान सरकार ईमानदार है. नैरेटिव सेट करने से बेईमान ईमानदार नहीं बन जाते.
–
एफजेड/